कमल पर कन्हैया का बना प्रभाव, कमल खिलाने को कन्हैयालाल गुप्ता टीम पूरी तरह तैयार, झोंकी चुनावी रण में ताकत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कमल पर कन्हैया का बना प्रभाव, कमल खिलाने को कन्हैयालाल गुप्ता टीम पूरी तरह तैयार, झोंकी चुनावी रण में ताकत



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

आदर्श नगर पंचायत सोनौली में निकाय चुनाव को लेकर 8 भावी चेयरमैन प्रत्याशी भाजपा सिंबल की लाइन में लगे है, वही सबसे ऊपर जिस नाम की चर्चा चेयरमैन प्रत्याशी के रूप में देखी जा रही है, वह नाम है कन्हैयालाल गुप्ता की।

कन्हैयालाल गुप्ता का प्रभाव अब नगर कमेटी से चल कर जिला व प्रदेश आलाकमान में देखा जा रहा है, पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल गुप्ता महराजगंज के सांसद एवं नौतनवा विधायक के सबसे प्रिय एवं जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी के रूप में माने जा रहे है।

भाजपा सूत्रों की माने तो भाजपा सिंबल पर चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैया लाल गुप्ता का तय हो गया है बस मोहर लगनी बाकी है। कन्हैयालाल गुप्ता एक समाजसेवी व नगर के सबसे बड़े व्यवसायी है, उनका परिवार उनके साथ सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर योगदान देते आया है।

ज्ञात हो कि नगर पंचायत सोनौली में चेयरमैन प्रत्याशी के रूप में कन्हैयालाल गुप्ता की सबसे दमदार पारी की शुरुआत हुई, भाजपा सिंबल से नगर के चेयरमैन प्रत्याशी दावेदारी से नगर के सभी चेयरमैन प्रत्याशी अभी से धरासाई प्रतीत हो रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.