बैंक ऑफ बड़ौदा ने घोषित किया रिकार्ड मुनाफा, वित्त वर्ष 22-23 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 58.7 फीसदी बढ़ा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने 30 सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों का एलान किया
लखनऊ, 5 नवंबर, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में वर्ष दर वर्ष आधार पर 58.7 फीसदी की वृद्धि के साथ 3313 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 5482 करोड़ रुपए रहा है जो वर्ष दर वर्ष आधार पर 66.3 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है।
दूसरी तिमाही में वर्ष दर वर्ष आधार पर बैंक के अग्रिम में 19 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस दौरान गृह ऋण में 19 फीसदी, वैयक्तिक ऋण में 172.8 फीसदी, आटो ऋण में 29.2 फीसदी तो शैक्षिक ऋणों में 23.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
इस अवधि में वर्ष दर वर्ष आधार पर बैंक के सकल एनपीए में 5.31 फीसदी कमी आई है जबकि शुद्ध एनपीए 1.16 फीसदी घटा है।
वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में नेट ब्याज मार्जिन वर्ष दर वर्ष आधार पर 48 बीपीएस बढ़कर 3.33 फीसदी पर रहा है। बैंक का सीआरआर सितंबर 2022 में 15.25 फीसदी रहा।
वैश्विक अग्रिम वर्ष दर वर्ष आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 873496 करोड़ रुपए हो गया है। घरेलू अग्रिम वर्ष दर वर्ष आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 716737 करोड़ रुपए हो गया है।
वैश्विक जमाराशियां वर्ष दर वर्ष आधार पर 13.6 फीसदी की बढ़त के साथ 1090172 करोड़ रुपए रही जबकि घरेलू जमा 10.9 फीसदी बढ़कर 958967 करोड़ रूपए हो गया है।
Post a Comment