नशे के विरुद्ध प्रतिज्ञा दिलवाई
संवाददाता रणजीत जीनगर
सरूपगंज:- नशे के विरुद्ध शपथ प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरूपगंज में किया गया जिसमें वरिष्ठ अध्यापक श्री भूपेंद्र कुमार पुरोहित ने नशे से होने वाले नुकसान तथा इसके विरुद्ध जागृत करने के लिए सभी को अधिक से अधिक प्रचार करने पर बल दिया इस अवसर पर महिला कांग्रेस आबू ब्लॉक अध्यक्ष परवीन बानो ने छात्रों को इस बुराई से दूर रहने के लिए आगाह किया और कहा कि किशोरावस्था मैं नशे की लत से हमेशा दूर रहना चाहिए ताकि अपना आने वाला जीवन सुखद बना रहे शारीरिक शिक्षक श्री रामलाल पटेल ने उपस्थित सभी छात्रों एवं अभिभावकों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई तथा आज से ही सभी को नशे से दूर रहने का संदेश दिया विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती रजनी यादव ने समाज के कमजोर पिछड़े वर्गों में नशे के विरुद्ध अभियान चलाने पर जोर दिया ताकि एक स्वस्थ और स्वच्छ भारत का निर्माण हो सके छात्र-छात्राओं ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और नशे से दूर रहने का संकल्प लिया छात्रों द्वारा चार्ट बनाकर नशे से होने वाले नुकसान को अपने चार्ट पर भी प्रदर्शित किया गया।
Post a Comment