शिवालिक एडवेंचर स्पोर्ट्स राजस्थान का पदभार ग्रहण करते पदाधिकारी
संवाददाता रणजीत जीनगर
दौसा :- शिवालिक एडवेंचर स्पोर्ट्स ( एस.ए.एस ) के अध्यक्ष अंकित कुमार शर्मा ने पाँच सालों से साहसिक गतिविधियों में अग्रणी रहे दौसा एडवेंचर लीडर राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा को शिवालिक एडवेंचर स्पोर्ट्स राजस्थान प्रदेश में राज्य सचिव पद पर नियुक्त किया |
साथ ही उप निदेशक पद पर सौरभ शर्मा, कोषाध्यक्ष हितेश कुमारी शर्मा आदि को उपरोक्त पद पर नियुक्त किया गया |
पदाधिकारियों की यह नियुक्ति शिवालिक एडवेंचर स्पोर्ट्स राष्ट्रीय मुख्यालय सहारनपुर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय सचिव परमजीत पंवार, कोषाध्यक्ष सुरजीत कुमार, प्राचार्य हर्षिता कुमारी और संरक्षक राजेश कुमार की मौजूदगी में राजस्थान प्रदेश का कार्यभार सौंपा गया |
Post a Comment