दत्तोपन्त ठेंगडी की पुण्यतिथि भामसं ने पुण्य कार्यों से मनाई
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही :- स्वतंत्रता सेनानी ,राष्ट्रवादी ट्रेड यूनियन नेता एवं भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपन्त ठेंगडी की पुण्यतिथि पुण्य कार्य कर मनाई ।भारतीय मजदूर संघ के मिडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार वोलकेम प्राईवेट लिमिटेड श्रमिक संघ पिण्डवाडा ने कच्ची बस्तियों में फल तथा बिस्कुट बांटे ।अल्ट्राटेक नाथद्वारा ने राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय मालप में ठेंगठी की पुण्यतिथि विद्यार्थियों के साथ मनाई ।जेके लक्ष्मी सीमेंट ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जोडफली वालोरिया के विद्यार्थियों के साथ मनाई ।राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ ( भामसं ) ने दत्तोपन्त ठेंगडी की 18 वीं पुण्य तिथि पर सिरोही की पिछडी बस्ती में मिठाई तथा नमकीन पैकेट बांटे ।भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष गणेशसिंह गुर्जर , जिला मंत्री सुरेश प्रजापत , कर्मचारी नेता गोपालसिंह राव ,महासंघ जिला अध्यक्ष दशरथसिंह भाटी,श्रीमती आशा देवडा , वॉलकैम से वगताराम, दिलावर खान, सवाराम गरासिया, अर्जुनसिंह, जेके लक्ष्मी से वनाराम देवासी, ईश्वरलाल रावल ,गणेशराम ,देवीलाल गमेती ,दानवीरसिंह, मोतीलाल गमेती, प्रतापराम, सुरेश रावल ,अल्ट्राट्रेक से रेशमाराम गरासिया, कृष्णपाल सिंह, दलपतसिंह राव ,सुरेश कुमार गरासिया आदि के मार्गदर्शन में जिले की विभिन्न यूनिटों में कार्यक्रम आयोजित हुए।
Post a Comment