सिसवा विकास खण्ड ग्राम कुइयां निवासी अनूप कुमार कुशवाहा पीसीएस में चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का मान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सिसवा विकास खण्ड ग्राम कुइयां निवासी अनूप कुमार कुशवाहा पीसीएस में चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का मान



अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

 सिसवा विकास खण्ड के ग्रामसभा कुइयां निवासी अनूप कुमार कुशवाहा ने यूपी पीसीएस 2021 में सफल होकर ग्राम, क्षेत्र और जिले का नाम रोशन किया। अनूप कुमार वर्तमान में शिवजपत इण्टर कालेज भिटौली में अध्यापक पद पर कार्यरत हैं, इनका चयन राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य पद पर हुआ। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता रमावती देवी, पिता स्वर्गीय रामनरेश कुशवाहा,बड़े भाई संन्दीप कुशवाहा एवं मित्रों को दिया है, मित्रों व शुभचिंतकों ने बधाइयां व शुभकामनाएं दीं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.