एमपी मांटेसरी स्कूल के स्टाफ ने किया मृतक इरफान के परिजनों से मुलाकात, आर्थिक सहयोग के साथ बच्चो का फीस किया माफ
महाराजगंज जनपद के कोल्हुई कस्बे का निवासी कार चालक का हत्या बीते दिनों तीन युवकों द्वारा गोंडा में बेरहमी से कर दी गई थी जिससे अभी तक क्षेत्रवासी सहित स्वजन नही उबर पाए। उक्त घटना पर मानवता दिखाते हुए एमपी मांटेसरी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाए आज मृतक इरफान के घर पहुंचकर स्वजनों से मुलाकात किए।
विद्यालय के संरक्षिका संध्या गुप्ता ने मृतक इरफान के पत्नी से मिलकर उनको आर्थिक सहयोग दिया और उनका हौसला बढ़ाया जबकि डायरेक्टर डी.एस अग्रहरी ने तीनो बच्चो के इस साल का फीस सहित पांचवी क्लास तक की पढ़ाई की फीस नहीं लेने की घोषणा की।
बच्चो को शिक्षा के साथ साथ विद्यालय पीड़ित परिवार के लिए उनके जरूरतों पर हमेशा खड़ा होने का आश्वाशन दिया जिससे क्षेत्र में इसकी सराहना हो रही है।
इस दौरान विद्यालय की संरक्षिका संध्या गुप्ता, डायरेक्टर डी.एस अग्रहरी, सहायक अध्यापक आशीष कन्नौजिया, ए. शंकर राय, सुनील ,अवंतिका मद्धेशिया, साधना गुप्ता, नेहा श्रीवास्तव आदि तथा गैर शिक्षक कर्मचारी वीरेन्द्र, अफताब, किसलावती उपस्थित रही।
Post a Comment