एमपी मांटेसरी स्कूल के स्टाफ ने किया मृतक इरफान के परिजनों से मुलाकात, आर्थिक सहयोग के साथ बच्चो का फीस किया माफ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एमपी मांटेसरी स्कूल के स्टाफ ने किया मृतक इरफान के परिजनों से मुलाकात, आर्थिक सहयोग के साथ बच्चो का फीस किया माफ




महाराजगंज जनपद के कोल्हुई कस्बे का निवासी कार चालक का हत्या  बीते दिनों तीन युवकों द्वारा गोंडा में बेरहमी से कर दी गई थी जिससे अभी तक क्षेत्रवासी सहित स्वजन नही उबर पाए। उक्त घटना पर मानवता दिखाते हुए एमपी मांटेसरी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाए आज मृतक इरफान के घर पहुंचकर स्वजनों से मुलाकात किए।

विद्यालय के संरक्षिका संध्या गुप्ता ने  मृतक इरफान के पत्नी से मिलकर उनको आर्थिक सहयोग दिया और उनका हौसला बढ़ाया जबकि डायरेक्टर डी.एस अग्रहरी ने तीनो बच्चो के इस साल का फीस सहित पांचवी क्लास तक की पढ़ाई की फीस नहीं लेने की घोषणा की।

बच्चो को शिक्षा के साथ साथ विद्यालय पीड़ित परिवार के लिए उनके जरूरतों पर हमेशा खड़ा होने का आश्वाशन दिया जिससे क्षेत्र में इसकी सराहना हो रही है।

इस दौरान विद्यालय की संरक्षिका संध्या गुप्ता, डायरेक्टर डी.एस अग्रहरी, सहायक अध्यापक आशीष कन्नौजिया, ए. शंकर राय, सुनील ,अवंतिका मद्धेशिया, साधना गुप्ता,  नेहा श्रीवास्तव आदि तथा गैर शिक्षक कर्मचारी वीरेन्द्र, अफताब, किसलावती उपस्थित रही।

इरफान के चार बच्चे है जिनकी भरण पोषण की जिम्मेदारी स्वजनों को सताए जा रहा था। तीन बच्चे बड़े है जो कस्बे में स्थित एक एमपी मांटेसरी स्कूल  में पढ़ते है. एक बच्चा क्लास 2 ,एक UKG और एक LKG में पढ़ते है तथा एक बच्ची देढ़ साल की है जिसको ध्यान में रखते हुए विद्यालय के लोग परिवार से मिलकर आर्थिक सहयोग दिए और सभी बच्चो की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठायी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.