प्राचीन रामजानकी मन्दिर प्रांगण में जिला संयोजक के मार्गदर्शन में बैठक सम्पन्न, पहुचे कई भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल के अंतिम छोर पर स्थित सरहदी नगर पंचायत सोनौली में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के जिला कमेटी में मंथन लगातार जारी है। इस बैठक में नगर के सभी पदाधिकारियों व भाजपा के भावी चेयरमैन प्रत्याशियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इसी क्रम में आदर्श नगर पंचायत सोनौली के प्राचीन राम जानकी मंदिर परिसर में जिला संयोजक गिरजेश अग्रवाल के नेतृत्व में नगर निकाय सोनौली के प्रभारी मधु सिंह ने बैठक में नगर निकाय चुनाव को लेकर बनी रणनीति पर तेजी से कार्य करने का आवाह्न किया, बैठक में वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाने व सत्यापन के लिए वार्ता हुई, वही बूथ अध्यक्ष द्वारा घर घर जा कर सभी वोटरों की सूची समीक्षा करवाने की बात कही।
बैठक में मुख्य रूप से चुनाव संयोजक राजू भारती, भाजपा मंडल अध्यक्ष विशन देव चौरसिया, जिला महामंत्री बच्चू लाल चौरसिया, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जयसवाल, मंडल महामंत्री सुभाष यादव, नगर पालिका नौतनवा के पूर्व चेयरमैन सीता राम लोहिया, चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैया लाल गुप्ता, चेयरमैन प्रत्याशी राधेश्याम सिंह, चेयरमैन प्रत्याशी महेंद्र जायसवाल, चेयरमैन प्रत्याशी संजीव जायसवाल,
चेयरमैन प्रत्याशी नौतनवा सरदार विक्की सिंह, सभासद प्रत्याशी रवि वर्मा, सभासद प्रत्याशी मनोज मद्धेशिया, सभासद प्रत्याशी धर्मेन्द्र जायसवाल, जुगुल किशोर कनौजिया, सोनू साहू, सत्येंद्र सिंह, हरि लोधी, सभासद प्रत्याशी सागर विश्वकर्मा, कृष्णा जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment