पुरन्दरपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार---- भेजा जेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरन्दरपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार---- भेजा जेल




एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ खुर्शीद आलम खान के साथ सुनिल कुमार की रिपोर्ट


पुलिस अधीक्षक  महाराजगंज डा0 कौस्तुभ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर के नेतृत्व में  वारंटी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में थाने पर पंजीकृत मुकदमा सं0  183/022  धारा 307,427 भदवि व 3/5 गोवध अधिनियम थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज से संबंधित 1नफर वांछित अभियुक्त  नौशाद पुत्र उमर फारुख निवासी वार्ड नंबर 6 ललितपुर पकडडिहवा थाना धकधई राष्ट्र नेपाल  को दिनांक 10/10/22 को समय करीब 11:20 बजे अभियुक्त को मोहनपुर दक्षिणी बाईपास से पुरन्दरपुर पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय,सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव,सब इंस्पेक्टर विनीत यादव,सब इंस्पेक्टर विवेक सिंह,हेड कांस्टेबल राणा प्रताप,का0 जाकिर हुसैन, का0 सुरेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल जितेंद्र यादव व कांस्टेबल प्रदीप यादव द्वारा  गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.