श्यामकाठ छठ घाट पर वार्ड नं 3 शास्त्री नगर सभासद प्रत्याशी संतलाल यादव के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

श्यामकाठ छठ घाट पर वार्ड नं 3 शास्त्री नगर सभासद प्रत्याशी संतलाल यादव के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

छठ घाट में आये हुवे श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से सोनौली आदर्श नगर पंचायत शास्त्री नगर वार्ड नंबर 3 संत लाल यादव सभासद प्रत्याशी द्वारा नित्या हॉस्पिटल महाराजगंज की विशेष डॉक्टर एवं नर्स की टीम छठ पर्व पर स्थित श्याम काट छठ घाट पर मुफ्त इलाज करने के लिए मौजूद रहेगी ताकि छठ भक्तों श्रद्धालुओं को छठ घाट पर तबीयत खराब होने पर तत्काल इलाज कराया जा सके, चिकित्सा टीम में महिला डॉक्टर एवं पुरुष डॉक्टर द्वारा श्रद्धालुओं को मुफ्त में इलाज किया जाएगा। 

छठ घाट पर चिकित्सा शिविर को लेकर लोगो ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। चिकित्सा शिविर का आयोजन संतलाल यादव सभासद प्रत्याशी द्वारा किया जा रहा है। जिसकी जानकारी सभासद प्रत्याशी संतलाल यादव ने दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.