Sonauli City: भारी मात्रा में सोने के आभूषण बनाने के उपकरण सहित विभिन्न प्रकार के समान बरामद, तस्कर फरार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli City: भारी मात्रा में सोने के आभूषण बनाने के उपकरण सहित विभिन्न प्रकार के समान बरामद, तस्कर फरार



सोनौली महराजगंज।

अंतरराष्ट्रीय बॉडर सोनौली सीमा से भारत से नेपाल तस्करी कर ले जाई जा रही सोने के आभूषण बनाने के उपकरण सहित विभिन्न प्रकार के समान बरामद कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।


सोमवार शाम को चौकी प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ नगर में गश्त पर थे इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर भारी मात्रा में आभूषण बनाने वाले समान को अवैध रास्ते से भारत से नेपाल ले जाने की फिराक में है। मुखबिर के उक्त सूचना पर तेजी से सक्रिय होते हुवे चौकी प्रभारी सोनौली अपनी टीम के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ सीमा पर नजर रखने लगे, तभी कुछ संदिग्ध लोग बोरे में समान लेकर नेपाल जाते दिखाई दिए पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा तो बोरी को जमीन पर फेककर सभी तस्कर नेपाल की तरफ भाग गए।


पुलिस सभी समान को कब्जे में लेते हुवे कोतवाली ले गई, कोतवाली में जब बरामद सभी 13 बोरो को खोला गया तो बोरो में अलग अलग प्रकार के आभूषण बनाने के काम मे आने वाले उपकरण, सुहागा, लेजर गैस बर्नर, लाह, सोडा, आभूषण रखने वाले डिब्बे, पुर्तगाल निर्मित पावडर सहित बिभिन्न समान बरामद हुआ।


इस संबंध में थानाध्यक्ष महेंद्र यादव नें बताया कि सोने के आभूषण बनाने के काम में आने वाले बिभिन्न प्रकार के उपकरण सहित बरामद सभी सामान को धारा 111 कस्टम एक्ट के तहत सीज कर कस्टम नौतनवां को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया है।

सामान बरामद करने वाली टीम में निम्न पुलिस कर्मियों का सहयोग रहा:- 
हेड कॉन्स्टेबल संभुनाथ यादव, हेड कांस्टेबल चौधरी नागेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल उपेंद्र कुमार साह, कांस्टेबल विजय पाल सिंह, कांस्टेबल ओमकार पासवान

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.