ग्रामीणों का संघर्ष रंग लाया, मकानों व भूमि के सत्यापन के लिए टीम गठित
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
गोरखपुर -सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़क चौड़ीकरण के तहत भारत माला परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किसानों, व्यापारियों के मकान व भूमि अधिग्रहित व कम मुआवजा देने को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर उचित मुआवजा की मांग की थी, लक्ष्मीपुर क्षेत्र के पैसिया ललाइन में सड़क किनारे बसे किसानों, व्यापारियों ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय सिंह एडवोकेट के अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल फरेंदा में स्थित बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी को मांग पत्र देकर पैसिया ललाइन में सड़क किनारे भवनों एवं भूमि को सत्यापन कराकर खसरा और खतौनी वास्तविक स्थिति दर्ज कराने की मांग की थी, जिसपर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी महराजगंज ने अपने पत्रांक 326 दिनांक 16 सितंबर 2022 पर राष्ट्रीय राजमार्ग -24 के चौड़ीकरण से प्रभावित गाटा नम्बरों का मौके पर सत्यापन हेतु सहायक चकबंदी अधिकारी मोहनापुर द्वितीय को निर्देशित किया है कि अविलंब संबधित गाटों का खसरा खतौनी उपलब्ध कराया जाय। प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। आखिरकार ग्रामीणों का प्रयास रंग लाया। ग्रामीणों ने कहा कि इस आदेश से हम लोगों का भवनों व व्यवसाय लम्बे अर्से से संचालित है। यथास्थिति खसरा खतौनी में दर्ज होने से उचित मुआवजा में काफी सहायक होगा। ग्रामीणों ने इस आदेश से खुशी का इजहार किया।
Post a Comment