सड़क पर जमा पानी, राहगीर हलकान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सड़क पर जमा पानी, राहगीर हलकान

स्थानीय द्वारा सड़क पर किया गया है अतिक्रमण



 एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ सुनिल कुमार की रिपोर्ट

विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर गांव में हरैया रघुवीर करमहवा खुर्द मार्ग पर पानी जम गया है।जिससे राहगीर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नाम न छापने के शर्त पर ग्रामीणों कहना है कि स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर पानी अवरुद्ध किया गया है।जिससे पानी सड़क पर जमा हुआ है डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड सहित घातक बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है। आपको बता दें कि इस रास्ते से करमहवा खुर्द देवपुर गजपती सहित इत्यादि गांवों के लोग आते जाते हैं।

इस रास्ते पर गांव भगवानपुर, मल्हनी फुलवरिया, मानिकतलाव, हरैया रघुवीर सहित आदि गांवों के लोगों का भी आवागमन होता है।ग्रामीणों का यह भी कहना है कि नाली का निर्माण व सड़क चौड़ीकरण हो जाता तो समस्या का समाधान हो जाता। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कि इस बड़ी समस्या से अविलंब निजात दिलाया जाय।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.