अधिवक्ताओं ने ही देश की आजादी की अलख जगाई थी...प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अधिवक्ताओं ने ही देश की आजादी की अलख जगाई थी...प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम सिंह ने किया



खुर्शीद आलम खान के साथ वसीम खान की रिपोर्ट

 अधिवक्ताओं ने ही देश की आजादी की अलख जगाई थी अजादी के लिये अधिवक्ता ने अग्रहणी भूमिका निभाई है लेकिन सरकार अधिवक्ताओं के लिये कार्य नहीं कर रही है, उन्होने कहा कि 1952 के पार्लियामेंट के चुनाव में 80 प्रतिशत भागेदारी थी अधिवक्ता दूसरे की लड़ाई लड़ता है, उक्त बातें बुधवार को शाम को सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट फरेन्दा के तत्वाधान में उच्चतर न्यायिक सेवा में शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी के चयन होनेे पर आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के बार काउंसिल ऑफ के अध्यक्ष एडवोकेट मधुसूदन त्रिपाठी ने कही।

उच्चतर न्यायिक सेवा में चयन हुये शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने अपनी सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि किसी परीक्षा से कभी घबराना नहीं चाहिये जो ईमानदारी से परीक्षा देता है, उसको सफलता जरूर मिलती है पढ़ाई से साथ साथ ईमानदारी जरूर करें। वहीं सिविल जज देवेश त्रिपाठी ने सम्मान समारोह का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि अधिवक्ता और जज न्याय रूपी पहिये हैं इस लिये दोनों साथ चलेंगे तो वादकारी को पूर्ण रूप से न्याय मिलेगा। सिविल  बार एसोसिएशन फरेन्दा  के अध्यक्ष सुधेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा की यह पूर्वांचल का सौभाग्य है मधुसूदन त्रिपाठी के रूप में बार का अध्यक्ष मिला है हम सभी का पूरा भरोसा है।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम सिंह ने किया, वहीं अधिवक्ता ज्वाला मणि त्रिपाठी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि आप के बीच 5 वर्षो तक लगातार  काम करने वाले हमारे पुत्र ने जो सफलता हासिल की उसमें आप सभी अधिवक्ताओं का योगदान रहा है, उसके लिए सभी का आभार व्याप्त किया। कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता  हमीदउल्लाह खां ,ओम प्रकाश पांडेय , राम सहाय गुप्ता ,अरविन्द्र मिश्रा ,शैलेन्द्र मणि ,रविन्द्र नाथ उपाध्याय,डी एन चतूर्वेदी अब्दूल मजीद ,डी एन मिश्रा, हरिओम श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। डी एन मिश्रा ,राम सहाय गुप्ता ,स्कन्द श्रीवास्तव ,शैलेन्द्र श्रीवास्तव ,सतेन्द्र सिंह ,इन्द्र किशोर चौधरी ,उदय नरायन चौरासिया, दुर्गेश जयसवाल, हरिनरायन यादव, कुशल, पन्नेलाल यादव, रामप्रताप यादव समेत अभी अभिवक्तागण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.