भागीरथी कृषक महाविद्यालय में स्वागत समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
प्रिंस दूबे मिस्टर फ्रेशर व आकृति सिंह मिस फ्रेशर चुने गए
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के भागीरथी कृषक महाविद्यालय में बुधवार को बीएससी विभाग में स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोहा कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव राय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया तत्पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, चुटकुले, नाटक, आदि की प्रस्तुति कर छात्र छात्राओं ने लोगों का मन मोह लिया।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव राय ने कहा कि सभी नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का महाविद्यालय की तरफ से बहुत-बहुत स्वागत एवं अभिनंदन, जब कोई बच्चा नए परिवेश में जाता है तो उसके लिए सारी चीजें नई होती हैं, जिससे उसको अनुकूलन करना होता है आप लोगों के अंदर वह समस्त अंतर्निहित शक्तियां मौजूद हैं जिसको हमारे अध्यापक गणों द्वारा आपके उर्जा को जगाने का काम किया जाता है हम आपके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना करते हैं। कार्यक्रम को प्रबंधन निदेशक शक्ति सेन त्रिपाठी ने भी संबोधित किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की, विज्ञान संकाय के प्रवक्ता शिवनाथ गुप्ता ने भी बच्चों को अभिप्रेरणात्मक कथन से उनके सफल जीवन की मंगल कामना करते हुए जीवन में नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने का आशीर्वचन दिया।
बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र प्रिंस दुबे व छात्रा आकृति सिंह को मिस फ्रेशर एवं मिस्टर प्रेशर की उपलब्धि मिली इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्रबंधक ने उनको आशीर्वाद देते हुए जीवन में आगे बढ़ने की ईश्वर से कामना की इस अवसर पर बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राएं आंचल, मुस्कान, खुशी ,अंजलि, प्रतिष्ठा, श्वेता, श्रेया तथा ज्योति ने शिक्षा से संबंधित नृत्य संगीत प्रस्तुत करके लोगों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं के अतिरिक्त प्राध्यापक गणों में डॉ राजेश पटेल, मोहम्मद शकील सिद्दीकी , विपिन चंद पटेल, रंजीत श्रीवास्तव, फातिमा खातून, अन्नू कंसल, प्रियंका शर्मा, और पूनम मौर्या ,अनिल प्रजापति, गिरजेश सिंह, अमरेश त्रिपाठी ,अजय कुमार त्रिपाठी, सरवरे आलम, विनीत श्रीवास्तव सहित सभी प्रवक्ता गण मौजूद रहे l
Post a Comment