पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से पोषण पखवाड़ा को लेकर दिये गये संदेश
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मनाया गया पोषण पखवाड़ा
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर में मंगलवार को नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। पोषण माह के चल रहे कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका मीना मद्धेशिया ने पोषण पखवाड़ा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अल्पपोषण एनीमिया विकास में रूकावट और जन्म के समय बच्चे कम वजन के साथ जन्म लेना समस्याओं के समाधान के लिए वृहद लक्ष्य प्राप्ति के लिए छह वर्ष तक के बच्चों किशोरियों गर्भवती माताओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण संबंधित स्थिति में सुधार के लिए पोषण अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान कार्यक्रम में आमजन की भागीदारी महत्वपूर्ण है। ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को अच्छी खानपान पोषण आहार न लेने के कारण बच्चे कुपोषित जन्म लेते हैं। ऐसी स्थिति के कारण बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास नहीं हो पाता है। महिलाओं को अच्छा खान-पान पोषण आहार रहन-सहन में सुधार करना होगा। इसके लिए महिलाओं को आयरन और विटामिन युक्त तरह-तरह के खाद पदार्थों से भरपूर संतुलित आहार लेना जरूरी है। स्वच्छ एवं सुरक्षित पानी पीना प्रसव से पहले कम से कम चार बार निकटतम स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में जांच करवाएं। जिससे संक्रमित रोगों से बचने के लिए व्यक्तिगत साफ- सफाई और पोषण माह अभियान पर शपथ भी दिलाई गयी। इस अवसर पर गिरजेश यादव, नेहा, संजना, शालिनी, खुशी सहित दर्जनों महिलाएं व किशोरियां शामिल रही।
Post a Comment