बृजमनगंज प्रधानाध्यापक आत्महत्या काण्ड के तीनों आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ सुनिल कुमार की रिपोर्ट
जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करमहा में प्रधानाध्यापक शिव कुमार विश्वकर्मा झांगपार निवासी ने सूदखोरी से तंग आकर बीते दिनों आत्महत्या कर लिया थे, शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, सुसाइड नोट में तीन लोगों द्वारा प्रताड़ित करने का जिक्र किया गया था। मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। इस घटना को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं ने मृतक अध्यापक के परिजनों से मिले और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही । उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ द्वारा पुलिस से लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कराया जाता रहा । लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ न आकर पहले एक फिर दो सभी तीनों आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया । इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकरी कोमल प्रसाद मिश्र ने कहा कि आत्महत्या कांड में तीनों आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर दिए हैं, पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है ।
Post a Comment