रानीपुर चौराहा हुआ तीसरी आंख की निगहबानी में - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

रानीपुर चौराहा हुआ तीसरी आंख की निगहबानी में



एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

 जनपद महराजगंज के  थाना पुरन्दरपुर क्षेत्र के अंतर्गत रानीपुर चौराहा पर पुरन्दरपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय व प्रधान प्रतिनिधि शबरे आलम(चौधरी) सोहरवलिया खुर्द परसोहिया, विजय जायसवाल, तोलाराम, सोनू, मोनू, वस्त्रालय, कैलाश, पंकज गिरी ,अशोक वर्मा, नूरुद्दीन व अन्य व्यापारियों के सहयोग से तीसरी आंख की निगरानी में हुआ रानीपुर चौराहा। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सबरे आलम (चौधरी), थाना प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर सतेंद्र कुमार राय,शाह आलम, झीनक  सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.