नेशनल लेवल योगा ट्रेनिंग कोर्स शांतिकुंज, हरिद्वार में शुरू
संवाददाता रणजीत जीनगर
राजसमंद:- भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित नेशनल लेवल योगा ट्रेनिंग कोर्स का शांतिकुंज ,हरिद्वार (उत्तराखंड ) में शुभारंभ हुआ।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली ,स्थानीय संघ- कुंभलगढ़ ,राजसमंद के सहायक लीडर ट्रेनर ( स्काउट) व जिला प्रशिक्षण आयुक्त राकेश टॉक ने गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर के संचालक महेंद्र शर्मा आर ओ सी स्काउट नॉर्थन रीजन के कुशल नेतृत्व व गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शिविर शुरू हुआ ।
इस योग शिविर में भारत के 25 प्रदेशों के स्काउट गाइड के लगभग 89 यूनिट लीडर शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। राजस्थान प्रदेश के सीकर से हनुमान प्रसाद सिंघल ,भरतपुर से पुरुषोत्तम गुर्जर, झुंझुनू से सुवालाल व राजसमंद से राकेश टॉक राजस्थान प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
इस योग शिविर का समापन समारोह 21सितम्बर को शांतिकुंज,हरिद्वार में मनाया जाएगा।
Post a Comment