भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक



एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ गणेश यादव की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज ब्लॉक मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश संगठन के मंत्री जगराम चौधरी के नेतृत्व में एक सभा की गई। जिसमें सरकार के महंगाई रोकने में विफल होने पर किसान यूनियन के नेताओं ने जमकर खरी खोटी सुनाई। किसानों ने अनेक समस्याओं पर मांग रखी। नेताद्वय ने कहा कि विधवाओं, बृद्धा, एवं बिकलांग की पेंशन कैम्प लगा कर बनवाया जाय।

इंडिया मार्का हैंडपंप को पुनः लगवाया जाय।रात को बिजली कटौती में लोग अंधेरे रहने को मजबूर हैं।गांवो में मिट्टी का तेल दिया जाय। राशन कार्ड एवं शौचालय का निर्माण पुनः शुरू किया जाय। सभा में फरेंदा तहसील के किसान यूनियन के मंत्री इलियास अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह सहितअनेक किसानों एवं किसान संगठनों के नेताओं सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.