भाजपा किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला---- घायल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भाजपा किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला---- घायल

टूटी हुई हाकी के अवशेष बयां कर रहे हमले की दास्तां

 

एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी लक्ष्मीपुर से महज एक किमी दूरी पर स्थित एकमा डिपो में शुक्रवार को करीब 11.00 बजे दिन में कुछ हमलावरों ने भाजपा किसान मोर्चा के मण्डल  अध्यक्ष लक्ष्मीपुर उत्तरी दिलीप चौधरी के ऊपर अचानक ही हमला कर दिया। हांला कि चौधरी ने भागकर जान बचाना चाहा लेकिन हमलावरों की संख्या इतनी अधिक थी कि वह भागने में असफल हो गए। लिहाजा हमलावरों ने चौधरी को हाकी व डंडे  से पीट कर लहूलुहान कर दिया। जिसे लेकर पीड़ित ने पुरंदरपुर पुलिस को तहरीर दी। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई  नहीं हुई। जिससे हमलावरों के  मंसूबे बुलंद हैं।



जबकि हमले में टूटे हाकी के टुकड़े हमला की दास्तां बयां करने के लिए काफी हैं। पीड़ित दिलीप चौधरी ने पुरंदरपुर पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि वह 09 सितंबर 2022 को करीब 11.00 बजे ग्राम प्रधान करैलिया के साथ अपने गांव सोंधी से  लक्ष्मीपुर आ रहा था।  वह अभी एकमा डिपो पहुंचा ही था कि तभी बिना नंबर प्लेट के एक ही बाइक पर सवार चार हमलावरों ने हाकी व डंडे से उसपर हमला कर दिया।

पीड़ित ने तहरीर में लिखा है कि उसके गांव के ही लोरिक पुत्र कमाली व सुनील व सतीश पुत्र लोरिक  द्वारा उसकी रेकी की जा रही थी। जिसे लेकर पीड़ित ने संभावना व्यक्त किया है कि गांव के उक्त लोगों ने ही अज्ञात लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

इस बाबत कोतवाल पुरंदरपुर सतेन्द्र कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.