गरीब मजदूर के घर से चोरों ने खाने के लिए अनाज तक नहीं छोड़ा
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवान पुर में ताला तोड कर घर में चोरी
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर के टोला बरगदवा निवासी सजन पुत्र रामआसरे के घर देर रात करीब 1 बजे चोरों ने घर के दरवाजे में लगे ताले को काटकर घर में रखे हजारों के समान को चोर चुरा ले गए, साथ ही खाने के लिए रखे अनाज को भी नहीं छोड़ा। पीड़ित गरीब परिवार को खाने के लाले पड़ गए वहीं ग्राम प्रधान ओहाब को जब इस की जानकारी हुई तो तत्काल मौके पर पहुँचकर गरीब मजदूर का हाल जाना और अहेतुक धनराशि एवं खाने के लिए अनाज देने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह बेहद गरीब परिवार है, मेहनत मजदूरी करके यह किसी तरह अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।
Post a Comment