स्काउट गाइड का 72 वाँ वार्षिक अधिवेशन आनंद वाटिका रोहट पाली में संपन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्काउट गाइड का 72 वाँ वार्षिक अधिवेशन आनंद वाटिका रोहट पाली में संपन्न

_डोटासरा ने राष्ट्रीय जम्बूरी स्थल का लिया जायजा :




पाली:-
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य परिषद वार्षिक अधिवेशन खारड़ा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्काउट गाइड के राज्य प्रधान गोविंदसिंह डोटासरा ने की। इस दौरान स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य भी मौजूद रहे। इस परिषद अधिवेशन में राज्य परिषद सदस्य, लीडर ट्रेनर, प्रदेश के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला मुख्य आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला कमिश्नर स्काउट राज्य संगठन आयुक्त स्काउट, राजस्थान प्रदेश के समस्त जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं गाइड स्थानीय जिले के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, रोवर्स रेंजर्स स्काउट गाइड ने सहभागिता निभाई। जिला संगठन आयुक्त प्रदेश के स्टेट चीफ कमिश्नर स्काउट गाइड जंबूरी के सफल आयोजन
के लिए अब तक हो चुके कार्यों की समीक्षा की। स्टेट चीफ कमिश्नर स्काउट निरंजन आर्य ने कहा कि पूरे भारत से इस राष्ट्रीय जंबूरी में 35 हजार स्काउट गाइड और उनके प्रभारी सभी राज्यों से शामिल होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सार्क देशों के स्काउट गाइड दल भी जंबूरी में भाग लेंगे। 66 वर्ष बाद राजस्थान प्रदेश को यह सौभाग्य मिला है। अध्यक्षीय पद से संबोधित करते हुए स्काउट गाइड प्रदेश के अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने जंबूरी के आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ने व आने वाले मेहमानों की मेहमान नवाजी का आह्वान किया। इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं को वार्षिक अधिवेशन के सफल आयोजन व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए अभिनंदन भी किया। महावीरसिंह सुकरलाई ने जंबूरी को सफल बनाने के लिए टीमवर्क के रूप में काम करने का आह्वान किया अधिवेशन में सिरोही जिला कलेक्टर डॉ भंवर लाल, ओम कुमारी गहलोत, रुपराज भारद्वाज, आत्माराम टिबरेवाल विमला मेघवाल ,प्रधान रोहट सुनीता राजपुरोहित ,राज्य सचिव डॉ.पी सी जैन एवं पदाधिकारी मौजूद रहे

डोटासरा ने राष्ट्रीय जम्बूरी स्थल का लिया जायजा साथ ही आयोजन को लेकर चल रही तैयारियां के बारे मे स्काउट व गाइड स्टेट हैड निरंजन आर्य से विस्तृत जानकारी ली। 

 _इनको किया सम्मानित_ 



पाली जिले से राज्य परिषद वार्षिक अधिवेशन में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्री बन्ना लाल राज्य संगठन आयुक्त कार्यवाहक पूर्ण सिंह शेखावत सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद जोशी सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट जोधपुर मंडल बाबू सिंह राजपुरोहित ,सीओ स्काउट गोविन्द मीना, सीओ गाइड डिम्पल दवे, जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित, रीको से वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक आर सी वैष्णव सौरभ यादव, सार्वजनिक निर्माण विभाग से दिलीप परिहार, सुशील गोयल, सीओ ग्रामीण मंगलेश चुंडावत, उपखंड अधिकारी रोहट, तहसीलदार रोहट, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रोहट आदि उपस्थित रहे। सहयोग प्रदान करने वाले जिले के स्काउटर गाइडर को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। पुरुषोत्तम पूरी गोस्वामी, चुनीलाल चौहान, शिव प्रसाद सोनी, चंदनमल, दोलतसिंह, मोहनसिंह, मूलाराम पंवार, दिलीप चारण, दीपेंद्र सिंह, भगवान सिंह, दीपक जावा, भामाशाह मनोज लखेरा, उर्मिला यति, तान्या ग्रोवर आदि को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

ये रहे उपस्थित: -

राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल, और कार्यवाहक राज्य संगठन आयुक्त पूर्ण सिंह शेखावत, बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त जोधपुर मंडल, मानवेंद्र सिंह भाटी सहायक राज संगठन बीकानेर, विनोद दत्त जोशी  सहायक राज्य संगठन आयुक्त अजमेर, दिलीप माथुर सहायक राज संगठन आयुक्त कोटा, रामजस लिखाला सहायक राज्य संगठन आयुक्त भरतपुर, सीओ स्काउट जालौर एमआर वर्मा, सीओ स्काउट जोधपुर छतर सिंह परिहार, सीओ स्काउट पाली गोविंद प्रसाद मीणा, सीओ  स्काउट बाड़मेर योगेंद्र सिंह राठौड़, सीओ स्काउट सिरोही नरेंद्र खोरवाल, श्रीमती निशू कंवर  सीओ गाइड जोधपुर, श्रीमती डिंपल दवे सीओ गाइड पाली, महेश कालावत झुंझुनू, रामकृष्ण शर्मा झालावाड़, प्रदीप चितौड़ा कोटा, गिरिराज गर्ग बूंदी, चंद्र शंकर श्रीवास्तव चित्तौड़गढ़, विनोद दारू भीलवाड़ा, गुलशन हनुमानगढ़ दीपेश शर्मा बांसवाड़ा, महिपाल सिंह तवर चूरू, छैल बिहारी शर्मा राजसमंद, सुरेंद्र पांडे उदयपुर, जसवंत सिंह राजपुरोहित बीकानेर, मोहम्मद अशफाक पवार नागौर, गणेश प्रसाद गुर्जर राज्य मुख्यालय, एल आर शर्मा राज्य मुख्यालय जयपुर, सीओ स्काउट गाइड एवं पदाधिकारी एवं रोवर, रेंजर मौजूद रहे। बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त जोधपुर मंडल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.