मठिया ईदू में बने खेलकूद मैदान में गड़बड़ झाला का आरोप
खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर को शिकायत पत्र देकर जांच करने की मांग
एन ए खान के साथ सुनिल कुमार की रिपोर्ट
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मठिया ईदू में विकास कार्यों में खानापूर्ति कर सरकारी धन की बंदरबांट का मामला प्रकाश में आया है। हमेशा सुर्खियों में रहने वाला ग्राम पंचायत मठिया ईदू इस बार खेल कूद मैदान में लाखों रुपये की मिट्टी का ठेका सागर ट्रेडर्स फर्म से कागज़ में दिखाकर भुगतान कर दिया गया, जबकि वास्तव में धरातल पर कुछ भी नहीं है। शिकायत कर्ता राम बेलास यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि खेलकूद मैदान में मिट्टी भराई कार्य के नाम पर 63,619 रूपए की निकासी 6 अगस्त 022 को हुई थी। इंडिया मार्का हैंडपंप की रिबोरिंग के नाम पर 63,340 रूपए की निकासी 18 अगस्त 022 को हुई है।
एवं साफ सफाई के नाम पर 38,120 रुपये की निकासी की गई है। जब कि धरातल पर कोई भी कार्य नहीं किया गया। मामले की जानकारी होते ही पदस्थ अधिकारियों ने अपना गला फंसते देख तत्काल रामप्रकाश यादव के घर के सामने लगें इंडिया मार्क हैंडपंप का रिबोर कार्य शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों ने खेलकूद मैदान में मिट्टी भराई का काम में सागर ट्रेडर्स फर्म को ठेका दे दिया गया। जो कि नियम के विरुद्ध है। यह खेल ब्लॉक कर्मचारियों की साठगाँठ से चल रहा है। शिकायतकर्ता रामबेलास यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर अमरनाथ पाण्डेय को एक लिखित शिकायत पत्र देकर जांचकर कार्यवाई की मांग की है। इस संबंध में अमरनाथ पाण्डेय का कहना है कि शिकायतकर्ता रामबेलास यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा एक लिखित शिकायत पत्र मिला है। जाँच कर कार्यवाही की जाएगी यदि दोषी पाए जाते हैं तो शासकीय धनराशि की रिकवरी भी कराई जाएगी। इस दौरान शिकायतकर्ता रामबेलास यादव, पवन, मुन्ना, उदयभान, चंद्रिका, मनीष कुमार, पूनम पत्नी विजय कुमार, भानमती पत्नी कन्हाई, परमशील पत्नी जोखन, रिंकी पत्नी सहेंद्र, सुशीला पत्नी शिवशंकर, श्रीराम पुत्र तमेसर, बबलू यादव, समेत दर्जनों लोगों ने जाँच कर कार्यवाही की मांग की है।
Post a Comment