तस्करों के बाजार में नेपालियों के आवाजाही पर लगा अंकुश, आंदोलन के लिए तैयारी में नेपाली तस्करों का गुट...सूत्र
प्रथम मीडिया नेटवर्क टीम।
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल के सरहद (नो-मेन्स लैंड) सोनौली थाना क्षेत्र के फरेंदी तिवारी में बिगत कई दशकों से बुद्धवार और शनिवार को बाजार लगता रहा है, इस बाजार से करोड़ो रूपये का सामान बिना किसी जांच के नेपाल पहुच जाता है। फरेंदी का यह बाजार महराजगंज जिले में तस्करी का बाजार के नाम से प्रख्यात है, वही तस्करी को रोकने के लिए पिछले कुछ सप्ताह पूर्व ही नेपाली प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुवे बाजार में नेपाल से आने वाले इस अवैध मार्ग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि, बिगत चार सप्ताह से लगे प्रतिबंध को लेकर नाराज तस्करों के सरगना अब एक मत हो गए है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब नेपाल के तस्करों ने गुट बना कर नेपाली सीमा में प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाने में लगे हुवे है। सूत्रों की माने तो आज बुद्धवार को बाजार के दिन यह लोग फरेंदी बाजार के भारत नेपाल सीमा पर एकत्रित होकर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
जानकारी देते चले कि फरेंदी बाजार में सुई से लेकर सोने तक का मोल भाव होता है, ऐसे में इस बाजार से बड़े पैमाने पर तस्करी से इनकार नही किया जा सकता है। चावल, चीनी, कपड़ा और किराना सामानों की तस्करी खुलेआम होती है, जिसकी चर्चा आये दिन सोनौली ही नही नौतनवा में भी होता रहता है। फरेंदी बाजार से तस्करी के कारण नेपाल के भैरहवा, बुटवल के व्यापारी ही नही बल्कि भारतीय बाजार सोनौली एवं नौतनवा का भी व्यापार पूरी तरह प्रभावित है।
हालांकि अभी इसकी पुष्टि नही हुई है कि यह आंदोलन नेपाल के किस पार्टी के अगुवाई में होने जा रही है, मगर नेपाल सूत्रों की माने तो तस्करों का एक बहुत बड़ा नेटवर्क इस आंदोलन में हिस्सेदारी करने आ ही रहा है, वही कुछ भारतीय व नेपाली सफेदपोश नेता भी इन तस्करों के आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी सेकने की कोशिश में लगे हुवे हुवे है।
Post a Comment