देशभक्ति गीत गायन में कुंचौली के स्काउट्स ने मिलाई लय व ताल
संवाददाता रणजीत जीनगर
राजसमंद :-आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम की श्रंखला में आज कुंचौली में स्काउट्स ने भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में देशभक्ति गीत गायन में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा।
सहायक लीडर ट्रेनर, स्काउट एवं शारीरिक शिक्षक राकेश टॉक ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली स्कूल के छात्र ,छात्राओं, स्काउट्स, ग्रामीण नव युवकों व स्टाफ ने हाथों में तिरंगा लेकर देश भक्ति गीतों के सामूहिक गायन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना को प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन करवाया गया ।कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक राकेश टॉक, सहायक स्काउटर दल्ला राम भील, पुष्पा शर्मा, भगवती लाल आमेटा, ओम प्रकाश, गणेश लाल मेघवाल, भगवती लाल भील ने सहयोग प्रदान किया अंत में आभार कार्यवाहक प्रधानाचार्य उमेश कुमार सर्वा ने व्यक्त किया।
Post a Comment