ओलम्पिक खेलों में शामिल होने का महत्व एक चार्ट के माध्यम से बताया
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:-
रा,बाउ प्रा वि झाडोली मे पदास्थापीत शिक्षिका ने ग्रामींण ओलम्पिक खेलों में शामिल होने का सिरोही जिले के परिप्रेक्ष्य मे एक चार्ट का निर्माण किया जो खेलो के को बताते हुए जिले को भी रोशन करने का आगाज किया है श्रीमीतीहेमलता पराशर द्वारा अपने सेवाकाल के दोरान 2000 से भी अधिक चार्ट का निर्माण किया है जिसमे TLM,कोविड,पर्यावरण,कारगिल,जागृति जनजागरण के चार्ट बनकर एक श्रेष्ट शिक्षक भुमिका निभाते हुए जिला स्तर पर भी सम्मान प्राप्त किया है।
Post a Comment