नेपाल में महंगाई और बंदी की मार, वाहन स्वामी पहुच रहे भारतीय क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर, करवा रहे टैंक फुल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेपाल में महंगाई और बंदी की मार, वाहन स्वामी पहुच रहे भारतीय क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर, करवा रहे टैंक फुल



✒️ बॉर्डर स्पेशल रिपोर्ट:
प्रथम 24 न्यूज़
नेपाल अपडेट-

भारत का पड़ोसी देश नेपाल में इन दिनों महंगाई की मार इतनी बढ़ गई है कि, नेपाली बाइक, स्कूटी, कार वाले भारतीय क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर पहुच टैंक फुल करवा रहे है, नेपाल अर्थ जानकारों का कहना है कि, बिगत दिनों से नेपाल में आर्थिक स्थिति डवाडोल हो गया है।

वही आर्थिक स्थिति की नजाकत को देखते हुवे नेपाल सरकार ने कई कड़े कदम उठा चुके है, अब तक नेपाल ने भारी व महंगे वाहनों के सेलिंग पर रोक लगा दिया है तो वही भारत से आयात होने वाले करीब 300 से अधिक के प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध लगा रखा है।


नेपाल जानकारों का कहना है कि, नेपाल में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, नेपाल में महंगाई अपना विकराल रूप अख्तियार कर चुका है, नेपाल में ज्यादा सीसी के बाइक सेलिंग पर रोक तो लगाया ही दूसरी तरफ लक्जरी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध कर दिया है। नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थ 220 नेपाली रुपये से अधिक है, यही वजह है, नेपाली वाहन स्वामी अब भारतीय क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर पहुच टंकी फुल करा रहे है।

ज्ञात हो कि दो दिनों से बंदी को लेकर पड़ोसी देश नेपाल की स्थिति ज्यादा खराब तो हुई ही जनता भी इस बंदी से पूरी तरह प्रभावित हुई है, नेपाल की यह बंदी माओवादी गुट ने कराया है, आज दूसरे दिन भी बंदी के कारण नेपाल के भैरहवा में सन्नाटा पसरा रहा।

नेपाल जानकार सूत्र बताते है कि नेपाल में बिगत दिनों से भारतीय पर्यटकों की भारी कमी देखी जा रही है, कारण यह है कि, नेपाल में भारतीय लोगो के लिए सुविधा नाम मात्र का है, वही नेपाल में भारतीय वाहनों के आवागमन को लेकर अच्छा नही कहा जा सकता, नेपाल में भारतीय वाहनों से सौतेला व्यवहार होना भी भारतीय पर्यटकों की आने की कमी बताता है। नेपाल में भारतीय वाहनों से मानकों से अधिक सुविधा शुल्क वसूली, जगह जगह चेकिंग के नाम पर उत्पीड़ित करना नेपाल का अधिकार बन चुका है। जिससे भारतीय पर्यटक अब नेपाल जाने से कतराते है, जिस कारण नेपाल आर्थिक मंदी के चपेट में आ गया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.