एमटीएन इकरा गर्ल्स कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एमटीएन इकरा गर्ल्स कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस




भैया फरेंदा से डा0 सनाउल्लाह खान की रिपोर्ट

 एम टी एन इकरा गर्ल्स कॉलेज उदितपुर आजाद नगर मे स्वतन्त्रता दिवस बड़े ही धूमधाम व  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्कूल के प्रांगण से प्रभात फेरी निकल कर गोरखपुर सोनोली रोड पर आकर जुगुलपुर भैया फरेंदा से होकर पिपरोउलि लोक विद्या रेलवे ढाला होकर रहमत नगर नियामत पुर होकर स्कूल के प्रांगण मे पहुंचा और स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर सनाउल्ला खान ने झंडा रोहण किया और बच्चों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ साथ सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किया गया। डॉ सनाउल्लाह प्रबंधक ने            उपस्थित लोगों, छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बिस्तार से जानकारी दिये। इस अवसर पर घुरहु चौरसिया पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्यासी उदितपुर, राजेंद्र यादव पूर्व ग्राम प्रधान बाजार डीह, सरवन पांडे, समीम, रामकुमार वरुण, महेंद्र यादव, गिरिजा विश्व कर्मा, हनीफ, शौकत, राजू, राम प्रसाद, बिस्मिल्ला, महेश यादव, राम नरेश, अफजाल, इत्यादि लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.