संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ गणेश यादव की रिपोर्ट
राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर सोनौली पर स्थित पिपरा परसौनी गांव के निवासी का संदिग्ध परिस्थितियों में चाय की दुकान के पीछे मिला शव। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बुद्धिराम का शव देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में उनके चाय की दुकान के पीछे मिला है सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया , वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई हैं। परिजनों का आरोप है कि उनकी मौत गला दबाकर की गई है कोल्हुई एसओ अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी। वहीं शव मिलने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
Post a Comment