ब्लॉक बैजुपाड़ा में युवा मंडल विकास अभियान का शुभारम्भ
संवाददाता रणजीत जीनगर
दौसा:- युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र दौसा द्वारा ब्लॉक बैजुपाड़ा में युवा मंडल विकास अभियान का शुभारंभ किया गया।
ज्ञात है कि नेहरू युवा केंद्र संगठन
युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ स्वायत्तशासी संस्था के द्वारा युवाओं के व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता विकास, समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण के विभिन्न गतिविधियों द्वारा ग्रामीण युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जिला युवा अधिकारी राकेश अलोरिया ने बताया कि बैजुपाड़ा में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राकेश कुमार मेहरा के नेतृत्व में 10 युवाओं की टीम बनाई गई है जो बैजुपाड़ा ब्लॉक के 75 गांवों में ग्रामीणों एवं युवाओं से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करेगी।
गठित टीम एक गांव में अधिकतम एक युवा मंडल एवं एक महिला मंडल का गठन कर सकेगी।
जिला सचिव एन.एस.ओ दौसा एंव मोटिवेशनल स्पीकर इंजी. अशोक कुवाल नें युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए युवाओं को नेहरू युवा केंद्र की गतिविधियों से अवगत करवाते हुए नेहरू युवा केंद्र से यूथ क्लब एवं महिला मंडल के माध्यम से जुड़कर लाभ प्राप्त करने एवं ग्रामीणों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की, साइबर क्राइम, बेटी बचाओ एंव बेटी पढ़ाओ, तिरंगा जागरूकता सप्ताह ( 8 अगस्त से 14 अगस्त तक ) पहचान पत्र में आधार लिंक हेतु जागरूक किया गया।
जय प्रकाश प्रधानाचार्य ने युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई, हर घर तिरंगा अभियान के लिए युवाओं को जागरूक किया गया एंव राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पौधारोपण भी किया गया |
युवा मंडल विकास अभियान का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया |
शुभारंभ के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत गोलाड़ा सरपंच सीमा सैनी,राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोलाड़ा प्रधानाचार्य जय प्रकाश सैनी, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बांदीकुई मनीष सैनी, अंबेडकर युवा जन जागृति मंडल निहालपुरा संरक्षक अशोक मेहरा, सचिव गोविंद, अध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा, रानी लक्ष्मीबाई महिला मंडल गोलाड़ा अध्यक्ष ममता कुमारी सैनी, सचिव सुमन, शिवम कंप्यूटर गोलाड़ा संचालक श्रीराम सैनी, भगत सिंह युवा मंडल बड़ियाल कलां सचिव नवदीप, पापड़ा की अध्यक्ष सतवीर सिंह, सावित्री बाई फुले महिला मंडल निहालपुरा अध्यक्ष प्रिया मेहरा, रानी का बास सचिव भूपेंद्र सिंह गुर्जर, संजय, संतोष, नितेश मीणा, बबलू राम, दीपक, जीतूराम, अमन, सौरभ, करण आदि युवा मौजूद रहे।
Post a Comment