मार्ग दुर्घटना में बच्चे की मौत, हास्पिटल ले जाते समय रास्ते में बच्चे ने तोड़ा दम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मार्ग दुर्घटना में बच्चे की मौत, हास्पिटल ले जाते समय रास्ते में बच्चे ने तोड़ा दम



एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
===================================
जनपद महराजगंज के  थाना कोठीभार क्षेत्र के ग्राम सभा बेलभरियां में देर शाम को तेज रफ्तार से जा रही बाइक की ठोकर से  बेलभरियां निवासी 7 वर्षीय लवकुश पुत्र पूर्णमासी यादव की मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा घर के बाहर दरवाजे पर खेल रहा था तभी एक बाइक की चपेट में आ गया उसकी ठोकर से बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।  परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है। मृतक बच्चे का पिता  गुजरात रोजी-रोटी के लिए हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.