4 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

4 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल



एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ गणेश यादव व सुनिल कुमार की रिपोर्ट

===================================


पुलिस अधीक्षक महाराजगंज द्वारा वारंटी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान अपर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी  फरेंदा के कुशल नेतृत्व में  थाना प्रभारी  पुरन्दरपुर सतेंद्र कुमार राय के स्वयं निर्देशन में वारंटी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाते जा रहे अभियान में स्थानीय थाना पर पंजीकृत  मु0 अ0 सं0 182/022 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज से संबंधित  अभियुक्त गण कमरे आलम,रामजस,पंचम,वहीद निवासी गण विशुनपुर फुलवरिया थाना पुरन्दरपुर महराजगंज को दिनांक 13/8/022 को समय करीब 18:00 बजे विशुनपुर फुलवरिया ईदगाह के पास से पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय,सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह,सब इंस्पेक्टर अवधेश सिंह,हेड कांस्टेबल जयप्रकाश, कांस्टेबल मनीष यादव, कांस्टेबल चन्दन यादव, कांस्टेबल शिवाजी व कांस्टेबल अनुपम पाल ने प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय के नेतृत्व में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, मौके पर 52 अदद पत्ते व रुपया माल पड़ 800 रुपया व जामा तलाशी में 2688 रुपया और एक रूमाल बरामद हुआ। उपरोक्तों को आवश्यक कार्यवाई के बाद माननीय न्यायालय को भेजा गया।

इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि  अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.