एनएचआई (NHI) NH-24 लापरवाह: भारत नेपाल को जोड़ने वाला सड़क दे रहा दुर्घटनाओं को निमंत्रण, डिवाइडर किनारे बने गड्ढे में गिरने से स्कूटी सवार हुए घायल..¡
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली/नौतनवा महराजगंज।
भारत- नेपाल को जोड़ने वाला मुख्य सरहदी बाजार सोनौली में एनएचआई द्वारा सुविधा के नाम पर टोल शुल्क वसूला जा रहा मगर सड़क पर बने गड्ढे खुले जनर से दुर्घटनाओं को दावत दे रहे है, वही नेशनल हाइवे के जिम्मेदारानो को सड़क पर उभरे गढ्ढे नजर ही नही आ रहे है।
ज्ञात कराते चले कि, नौतनवा से सोनौली नगर होते हुवे बॉर्डर तक कई स्थानों पे सड़क जर्जर व गढ्ढे में परिवर्तित होता जा रहा है, इन गढ्ढो में गिरकर कई लोग घायल हो चुके है, इसी क्रम में एक नेपाली नम्बर स्कूटी इन गढ्ढो के कारण बड़ी दुर्घटना होते होते रह गई, जब एक स्कूटी सवार युवक इन गढ्ढे में गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे राहगीरों की सहायता से नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
Post a Comment