भारी मात्रा में, सिसवा में दवाओं का पकड़ा गया जखीरा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भारी मात्रा में, सिसवा में दवाओं का पकड़ा गया जखीरा





भारी मात्रा में, सिसवा में दवाओं का पकड़ा गया जखीरा

अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
==============
         
रविवार की सुबह सिसवा पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर पिकअप पर लद रहे गत्ते के विषय में चौकी प्रभारी सिसवा नीरज राय हमराहियों सहित पहुंचकर पूछताछ करनी चाही तो पिकअप चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए असमन छपरा में गाड़ी पकड़कर तलाशी ली तो उसमें दवाएं मिलीं।चौकी प्रभारी ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एडीएम डा0 पंकज वर्मा, डीआई ,एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे,थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने पूछताछ शुरू की ड्राइवर के निशानदेही पर ट्रांसपोर्ट कम्पनी के गोदाम पर छापेमारी में लगभग एक सौ गत्ते सीरप की शीशियां बरामद हुईं।ज्ञात हो कि पिछले वर्ष ठूठीबारी थानाक्षेत्र में एक दुकानदार के वहां 686 करोड़ की एक्सपायरी और नकली दवाएं पकड़े जाने पर जिले में हड़कंप मच गया था,और सिसवा के कुछ दुकानों पर छापेमारी भी हुई थी। लेकिन तत्कालीन एसडीएम प्रमोद कुमार के तबादले के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।खबर लिखे जाने तक कुछ दुकान और गोदामों की जांच चल रही थी।इस संदर्भ में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि उक्त गोदाम में दो व्यापारियों का बिना डॉक्टर के सलाह बिक्री के लिए प्रतिबंधित दवा मिली है। उनसे कागजातों की मांग की गई है,अगर कोई कमियां पाई जाती हैं तो कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.