कन्हैयालाल साहू ने किया तूफानी दौरा, पहुचे पिपरहिया गांव में, किया जनसंपर्क - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कन्हैयालाल साहू ने किया तूफानी दौरा, पहुचे पिपरहिया गांव में, किया जनसंपर्क




प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज।


आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वरिष्ठ समाज सेवी व चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू ने नगर भ्रमण कर जनता जनार्दन से जनसंपर्क करते हुवे लोगो से मुलाकात में कहा कि, वह समाजसेवा करते आये है, समाज का सेवक बना कर आप सब के कदम से कदम मिलाकर चलूंगा।


नगर पंचायत सोनौली के भावी चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू ने भ्रमण के दौरान जनता को आश्वासन दिया कि, जनसमस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जनता के लिए उनके दिल मे जो जगह है वह सदा बनी रहेगी। नगर भ्रमण में पहुनी, त्रिलोकपुर, गजरजोत होते हुवे नई बस्ती व पिपरहिया गांव के लोगो से मुलाकात किया।

इस मौके पर भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, सैयद अली, रामबृक्ष सिंह, मंजूर आलम, नरेन्द तिवारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.