भारतीय पत्थर घड़ाई एवं निर्माण मजदूर संघ सिरोही की बैठक संपन्न
संवाददाता रणजीत जीनगर
पिण्डवाडा - भारतीय पत्थर घडाई एवं निर्माण मजदूर संघ जिला सिरोही की बैठक रिछेश्वर महादेव मंदिर नांदिया में संपन्न हुई ।भामसं के मिडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार बैठक में भारतीय मजदूर संघ के तहसील अध्यक्ष गणेश राम देवासी , तहसील मंत्री दिलावर खान तथा जिला सह मंत्री टीला राम देवासी का सानिध्य रहा । बैठक की अध्यक्षता भारतीय पत्थर घडाई एवं निर्माण मजदूर संघ जिला सिरोही के अध्यक्ष पीथाराम गरासिया की रही । राव के अनुसार बैठक में भीलवाड़ा में आयोजित अधिवेशन 20 व 21 अगस्त 2022 में भामसं जिला अध्यक्ष गणेश सिंह गुर्जर से वार्ता कर कार्यकर्ताओं को भेजने का निर्णय लिया गया । पूर्व में आयोजित बैठकों में लिए निर्णय अनुसार संबंधित अधिकारियों से मिलने की योजना बनाई गई ।
सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित रोगियों व मृतकों से संबंधित पूर्व में जो एडीएम को ज्ञापन एवं जानकारी उपलब्ध कराई थी । उसकी प्रगति रिपोर्ट जांच करने के लिए 3 अगस्त 2022 को प्रतिनिधिमंडल ने वापस एडीएम से मिलने का निर्णय लिया गया। आगामी बैठक मार कुंडेश्वर हजारी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया । मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि भारतीय पत्थर घडाई एवं निर्माण मजदूर संघ ( भामसं ) से अब तक 134 सदस्य बन चुके हैं आगे भी सदस्यता अभियान जारी रहेगा । भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री सुरेश प्रजापत में सभी मजदूरों से संघ की सदस्यता लेने की अपील की ।आयोजित बैठक में प्रभु राम मीणा असंगठित क्षेत्र जिला संगठन मंत्री ,सवाराम गरासिया ,जिला उपाध्यक्ष ,ऑपरेटर नाना राम, जितेंद्र कुमार ,कार्यकर्ता जोराराम देवासी नांदिया, प्रकाश मीणा नांदिया ,रमेश कुमार आपरी खेड़ा, भीमाराम आपरी खेड़ा, वेहता राम गरासिया ,लुंबाराम गरासिया, वेहताराम एस.गरासिया ,वजा राम गरासिया, नारायण लाल नांदिया सहित अनेक मजदूर उपस्थित रहे ।
Post a Comment