औचक निरीक्षण कर बीएसए ने दी कड़ी चेतावनी, रसोईया व चौकीदार का मानदेय रुका
नसीम खान/यूपी प्रभारी
==============
रविवार को महाराजगंज बीएसए आशीष कुमार सिंह द्वारा कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालय धानी व कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालय बृजमनगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां मिलने पर बीएसए ने कड़ी चेतावनी देते हुए वार्डन व लेखाकार को सुधार करने की बात कही तथा धानी में चौकीदार संजय कुमार सैनी का एक दिन का मानदेय व बृजमनगंज की रसोईया मालती देवी का मानदेय अवरूद्ध किया गया ।मिली जानकारी के अनुसार बीएसए महाराजगंज आशीष कुमार सिंह द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धानी में सुबह 10 बजे औचक निरीक्षण किया । जहां पर वार्डेन अवकाश पर पाई गईं और चौकीदार संजय कुमार सैनी अनुपस्थित पाए गए, एवं छात्र प्रोफाइल अपूर्ण पाया गया। स्टाक पंजिका वार्डन ने अलमारी के अंदर रखा था टीएलएम कक्ष अव्यवस्थित मिला। मीनू के अनुसार भोजन नहीं बन रहा था, बीएसए ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी चेतावनी दिया तथा चौकीदार संजय कुमार सैनी का एक दिन का मानदेय बाधित करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बृजमनगंज में बीएसए लगभग 11:30 बजे औचक निरीक्षण करने पहुंचे , जहां पर वार्डेन उपस्थित पाई गई । रसोईया मालती पाल 6 दिनों से अनुपस्थित मिली। बालिकाओं का प्रोफाइल अपूर्ण पाया गया आय व्यय पंजिका एवं स्टाक रजिस्टर वार्डन द्वारा नहीं दिखाया गया मीनू के अनुसार भोजन बन रहा था वार्डन एवं लेखाकार को कठोर चेतावनी देते हुए बीएसए ने सुधार करने की बात कही तथा मुख्य रसोईया मालती का मानदेय बाधित कर दिया।
Post a Comment