मिशन हरियाली के तहत् एन.एस.ओ ने किया वृक्षारोपण
संवाददाता रणजीत जीनगर
बाँदीकुई :- स्व. श्री राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदीकुई में छात्रसंघ अध्यक्ष विजेंद्र कुमार बेैरवा व एन.एस.ओ प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा के नेतृत्व में मिशन हरियाली के तहत् वृक्षारोपण किया गया |
बतौर मुख्यातिथि स्थानीय प्राचार्य सुनीता विजय रही, जिन्होंने बताया कि वर्तमान मानसून को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम दो पेड़ अवश्य लगाने चाहिए जिससे कि पर्यावरण प्रदूषण मे कमी आएँ एवं ऑक्सीजन की कमी न रहे और हम सभी को शुद्ध वायु मिल सके |
इस दौरान प्रोफ़ेसर गुलाबचंद मीणा एन.एस.एस प्रभारी पुष्पा मीणा, कृष्ण मुरारी, लैब सेवक प्रकाश चंद सैनी, कमलेश, अंबेडकर ओपन रोवर क्रू निपुण रोवर अजय कुमार मीरवाल, छात्रनेता जितेंद्र कुमार शर्मा, संघर्षशील छात्रनेता नितेश मीणा बिगोता, रवि खन्ना और चेतन जोनवाल आदि मौजूद रहे |
Post a Comment