नगर पंचायत सोनौली के क्रियाकलापों को लेकर: खफा सभासदों ने विधायक व डीएम से किया मुलाकात
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
महराजगंज डेक्स।
अंतरराष्ट्रीय महत्व का स्थान व भारत नेपाल का सरहदी बाजार आदर्श नगर पंचायत सोनौली में बिगत तीन वर्षों से लगातार नगर के 8 निर्वाचित सभासदों व नगर अध्यक्ष के बीच वार्ड में कार्य को लेकर मतभेद चला आ रहा है, जिसको लेकर 8 सभासदों का प्रतिनिधि मंडल लगातार एक मत हो कर नगर पंचायत का घेराव कर रहा है।
मिले खबरों के मुताबिक निर्वाचित सभासदों का आरोप है कि, नगर पंचायत अध्यक्ष व प्रतिनिधि ने उनके वार्डो की विकाश करने के सापेक्ष कोई कार्य योजना नही किया गया। निर्वाचित सभासद प्रतिनिधि व चेयरमैन प्रत्याशी वकील अहमद ने कहा कि, कई बार बोर्ड कमेटी की बैठक की मांग किया गया मगर बैठक नही हो सकी, वही नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी के प्रभाव से 27 जुलाई को बैठक आहूत की गई, मगर बैठक में जिन 9 बिन्दुओ पर प्रकाश डालने की मांग की गई तो नगर अध्यक्ष व प्रतिनिधि सहित इओ व बड़े बाबू ने हाथ खड़ा कर दिया।
चेयरमैन प्रत्याशी वकील अहमद ने कहा कि, कार्यवाही रजिस्टर में भारी उलटफेर किया गया है, जिस कारण उसे सार्वजनिक नही किया जा रहा है, वही करम हुसैन ने बताया कि उनके वार्ड में नाली सड़क का एक भी काम नही हुआ है, जनता मुझसे सवाल कर रही है, जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष व इओ कोई भी रिपोर्ट देने से भाग रहे है।
बताते चले कि, नगर पंचायत सोनौली द्वारा बोर्ड बैठक मात्र खानापूर्ति हेतु 27 जुलाई को कराई गई, उक्त बैठक में नगर के 8 निर्वाचित सभासदों की लगातार मांग पर नगर अध्यक्षा कामना त्रिपाठी ने नगर पंचायत की बोर्ड कमेटी की बैठक बुलाई, जिसमे नगर के 14 निर्वाचित सभासदों व 3 मनोनीत सभासदों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हालांकि बैठक निराधार बताया गया, वही उपस्थित सभासदों ने इस बैठक का बहिष्कार करते हुवे अस्थायी नगर पंचायत कार्यालय से बाहर चले गए।
इसी क्रम में दिनांक 29/07/2022 को आदर्श नगर पंचायत सोनौली के सभासद प्रतिनिधिमंडल नौतनवा विधायक श्री ऋषि त्रिपाठी के आवास पर मिलकर अपने नगर पंचायत सोनौली के जटिल समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर विधायक द्वारा भरोसा दिया गया कि आपकी समस्याओं का बहुत जल्द निदान अवश्य कराया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से सोनौली के सभासद बिनोद कुमार, राजकुमार नायक, राधेश्याम यादव, पप्पू खान, सुरेंद्र विश्वकर्मा, निजामुद्दीन खान मौजूद रहे।
Post a Comment