कब एवं स्काउट यूनिट लीटर बेसिक कोर्स आनंदवन गोधाम पथमेड़ा में ध्वजारोहण के साथ हुआ शुभारंभ
रणजीत जीनगर
जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर द्वारा आयोजित कब एवं स्काउट यूनिट लीटर बेसिक कोर्स आनंदवन गोधाम पथमेड़ा में ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ, जिस के मुख्य अतिथि भूपेंद्र कुमार विश्नोई अध्यक्ष स्थानीय संघ सांचौर एवं अध्यक्षता मनसुख दास महाराज आनंदवन गोधाम पथमेड़ा थे, गोधाम पथमेड़ा के महाराज मनसुख दास महाराज ने कहा कि स्काउट गाइड द्वारा यह पहला शिविर यहां आनंदवन गोधाम पथमेड़ा में आयोजित किया जा रहा है, यह देख कर बहुत खुशी हुई, सभी संभागीय को गुरु पूर्णिमा पर आशीर्वाद दिया, और प्रारंभ में सीओ स्काउट एमआर वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए, शिविर संबंधी जानकारी से अवगत कराया, सांचौर के सचिव लादूराम भादू ने अतिथियों का स्वागत किया, शिविर के संचालक छगनलाल ने कहा कि इस बेसिक कोर्स के अंदर रानीवाड़ा सांचौर चितलवाना और भीनमाल के 90 अध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आए हैं, स्टाफ में लादू राम भादू , उदा राम खिलेरी, मंजी राम राणा, धीराराम पुरोहित, हरिराम ,रुपाराम चौहान ,कानाराम पारीक, आदि प्रशिक्षण दे रहे हैं,
Post a Comment