आदर्श नगर पंचायत सोनौली के तेजतर्रार सभासद करम हुसैन ने वार्ड की समस्याओं से विधायक को किया अवगत, दिया ज्ञापन
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के तेजतर्रार सभासद करम हुसैन ने वार्ड की समस्याओं से विधायक को किया अवगत, दिया ज्ञापन
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के सबसे तेजतर्रार सभासद करम हुसैन ने अपने वार्ड की जनता के हितों को लेकर नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी से मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं से रूबरू कराया।
ज्ञात हो कि, नगर पंचायत सोनौली के सुबास नगर वार्ड 9 में उपेक्षा का शिकार हो रहे ट्यूबेल संख्या 55 के पाइप लाइन से पानी सप्लाई नही होने व उसके मरम्मत से सम्बंधित ज्ञापन दिया, जिस पर विधायक ने तत्काल जिम्मेदार विभाग को त्वरित कार्यवाही करने को कहा।
सभासद करम हुसैन ने बताया कि, ट्यूबेल से पानी सप्लाई नही होने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी नही मिल पा रहा है जिससे वार्ड के किसानों को भारी समस्या उतपन्न हो रहा है।
ज्ञापन में नगर पंचायत द्वारा उपेक्षित किए जा रहे वार्ड की सड़कों व नालियों को निर्माण कराने का भी समस्या उठाया गया है, सभासद ने प्रथम मीडिया नेटवर्क को बताया कि, पिछले दो वर्षों में वार्ड में एक ईट नही रखा गया, वही नाली सड़क का भी काम नही किया गया है।
करम हुसैन ने बताया कि, जनता मुझसे सवाल करती है, जनता कहती है कि, आपको किस किये चुना गया है, एक सभासद होने के नाते मेरा दायित्व है कि, मैं अपने वार्ड की जनता के हितों की आवाज़ बुलंद करू।
Post a Comment