नावागत उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी से उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिला टीम ने किया मुलाकात, नगर में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नावागत उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी से उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिला टीम ने किया मुलाकात, नगर में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।

आज नावागत उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र व पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह से व्यापारिक संगठन का एक प्रतिनिधि युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी के नेतृत्व में औपचारिक मुलाकात किया। भेंटवार्ता में उप जिलाधिकारी से नौतनवा की मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई, जैसे सड़को की साफ-सफाई, टैम्पो और ई रिक्शा को जगह जगह पर जाम लगा देना, ई रिक्शा टैम्पो को निर्धारित स्थान देना, पुलिस क्षेत्राधिकारी से निवेदन किया गया कि गांधी चौक से लेकर स्टेशन चौराहे के बीच में अक्सर जाम रहती है, वही नौतनवा से सोनौली तक एक लेन पर ट्रकों के लम्बे जाम पर भी चर्चा किया गया वही नगर में बाइक चोरी पर भी चर्चा की गई।



औपचारिक मुलाकात में सर्वप्रथम नवागत उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा और पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह को युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी व युवा जिला संरक्षक डॉ राजीव शर्मा, युवा जिला महामंत्री अनिल श्रीवास्तव द्वारा पुष्पगुच्छ देकर और मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया।

विदित हो कि, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के भीष्म पितामह कहे जाने वाले प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी के निर्देश पर युवा जिलाध्यक्ष अपने टीम के साथ जाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी धीरेन्द्र उपाध्याय जी को नम आंखों से बुके देकर किया विदाई किया।

 वही नवागत एसडीएम नौतनवा ने कस्बे के व्यापारियों से हाउस टैक्स और जलकर समय से भुगतान करने की अपील किया, जिस पर युवा जिलाध्यक्ष ने कहा पुराने दर से हाउस टैक्स और जलकर लिया जाए।

इस मौके पर मुख्य रूप से युवा जिला उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, मनोज गुप्ता, सचिन जायसवाल, युवा जिला मीडिया प्रभारी उमाकांत मद्धेशिया, युवा नगर अध्यक्ष मनोज कसौधन, राकेश जायसवाल व रामप्रसाद सहित तमाम युवा जिला कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.