सहायक राज्य संगठन आयुक्त राजपुरोहित की अध्यक्षता में 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी पूर्व तैयारी बैठक सम्पन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सहायक राज्य संगठन आयुक्त राजपुरोहित की अध्यक्षता में 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी पूर्व तैयारी बैठक सम्पन्न



संवाददाता रणजीत जीनगर

जोधपुर:-राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय जोधपुर के तत्वावधान में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी पूर्व तैयारी बैठक श्री बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त मंडल मुख्यालय जोधपुर में सोमवार को  आयोजित की गई, जिसमें श्री छतर सिंह पीडीयार सीओ स्काउट जोधपुर, एम. आर. वर्मा सीओ स्काउट जालौर, गोविंद प्रसाद मीणा सीओ स्काउट पाली, योगेंद्र सिंह राठौड़ सीओ स्काउट बाड़मेर, नरेंद्र खोरवाल सीओ स्काउट सिरोही ,श्रीमती डिंपल दवे सीओ गाइड पाली एवं श्रीमती निशू कंवर सीओ गाइड जोधपुर उपस्थित रहे, 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता करने वाले स्काउट गाइड को जिम्मेदारी जिले वाइज सीओ स्काउट गाइड को दी गई, 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में मुख्य गतिविधियां आयोजित होगी जिसमें, मार्च पास्ट, स्टेट गेट, कैंप क्राफ्ट, बैंड, शिविर ज्वाल, कैंप फायर ,व्यायाम प्रदर्शन, लोक नृत्य, कलर पार्टी स्काउट गाइड कला का प्रदर्शन, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, फूड प्लाजा, झांकी प्रदर्शन, सामुदायिक प्रोजेक्ट, रंगोली, प्रदर्शनी, राज्य का प्रदर्शन मनोरंजनत्मक गतिविधियां, साहसिक गतिविधियां अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.