मोहर्रम, रक्षाबंधन व 15 अगस्त के मद्देनजर पुरन्दरपुर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
नसीम खान यूपी प्रभारी के साथ सुनिल कुमार की रिपोर्ट
==============================
महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय के आदेशानुसार उपनिरीक्षक विवेक कुमार सिंह व उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने थाना पुरंदरपुर क्षेत्रान्तर्गत पुरंदरपुर, रानीपुर, समरधीरा, मोहनापुर में सायंकाल पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी और वाहनों एवं वस्तुओं की सघन चेकिंग की, इस दौरान सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण के सम्बंध में सम्बंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। वहीं लक्ष्मीपुर बाजार में चौकी इंचार्ज अंकित सिंह मय फोर्स रात्रिगस्त कर लक्ष्मीपुरवासियों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय, उपनिरीक्षक विवेक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। इसी प्रकार जनपदीय के सभी थानों व चौकी क्षेत्रों में भी पुलिस ने पैदल गश्त करते हुए आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा के दृष्टिगत प्रमुख सर्राफा दुकानों के मालिकों से वार्ता की एवं इस दौरान चौराहों, मार्केट, भीड़-भाड़ वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों व वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की गई।
Post a Comment