Sonauli city: अतिसंवेदनशील बॉर्डर, नगर पंचायत सोनौली में बिजली की घोर संकट, नगर में मचा हाहाकार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli city: अतिसंवेदनशील बॉर्डर, नगर पंचायत सोनौली में बिजली की घोर संकट, नगर में मचा हाहाकार



प्रथम मीडिया नेटवर्क।

सोनौली महराजगंज


बिजली समस्या को लेकर विधानसभा के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का रवैया ढुलमुल, क्षेत्र में निष्क्रियता की लगी क़यास, स्थानीय जनता में बिजली कटौती को लेकर भारी नाराजगी।


अघोषित बिजली कटौती को लेकर नगर पंचायत सोनौली की जनता में काफी रोष नजर आ रहा है, स्थानीय लोगो का कहना है कि, सोनौली नगर एक अतिसंवेदनशील बॉर्डर है, इस बॉर्डर से रोजाना हजारों की संख्या में देश विदेश के पर्यटकों का आवागमन होता है।


भारत सरकार की मंशा के विपरीत नगर पंचायत में हो रही विद्युत आपूर्ति, 22 घण्टे में सिर्फ 8 घण्टे ही दी जा रही आपूर्ति, दिन में ना के बराबर लाइट मिल रही है, वही रात में कब आएगी किसी को पता नही, अघोषित विद्युत कटौती से जल संकट, तपती गर्मी में बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक का बुरा हाल है।


भारत नेपाल की खुली सीमा होने के कारण यह बॉर्डर अतिसंवेदनशील की श्रेणी में आता है। ऐसे में रात में बिजली कटना संदेह उतपन्न कर रहा है, क्योकि इस बॉर्डर से कई कुख्यात आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है। यही नही अवैध रूप से विदेशी नागरिकों को भारत प्रवेश करते समय आये दिन पकड़ा जाता रहा है फिर भी सोनौली में विद्युत आपूर्ति के नाम पर सिर्फ छलावा हुआ है।


सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर लाइट काटना बिजली विभाग पर प्रश्नचिन्ह सवाल उतपन्न कर रहा है क्योकि कि, इस बॉर्डर से तस्करी की खबरे आम रहती हैं, इस लिए कही ना कही इनकी अवैध संलिप्तता तो नही, सूत्रों का यह भी कहना है कि, दिन की आपूर्ति में कटौती बहाना है, सारा खेल रात के अंधेरे में होता है।


वही स्थानीय जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है कि, डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी सोनौली में बिजली की किल्लत दूर नही किया जा सका है, वही जानकारों का कहना है कि बिजली कटौती को लेकर सबके जुबान पर ताला लगा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.