Sonauli city nikay election 2022: कन्हैयालाल साहू के समर्थकों ने नगर भ्रमण कर किया जनसंपर्क
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज।
नरेन्द्र तिवारी एवं सत्येन्द्र सिंह की अगुवाई में आज नगर के चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू के गैर मौजूदगी में नगर की जनता के बीच पहुच कर जनसंपर्क किया।
बताते चले कि जैसे जैसे नगर पंचायत (nagar panchayat) चुनाव की तिथि करीब आ रहा है उसी तरह कन्हैयालाल साहू के समर्थकों ने क्षेत्र में जनसंपर्क तेज कर दिया है। इसी क्रम में पहुनी, रेहरा होते हुवे सोनौली के विभिन्न वार्डो में दौरा किया।
ज्ञात हो कि, आदर्श नगर पंचायत सोनौली से चेयरमैन पद के प्रत्याशी के रूप में कन्हैयालाल साहू के आने से नगर क्षेत्र में भारी चर्चा का विषय बना हुआ है। वही क्षेत्र में जनता के बीच प्रबल दावेदारी में कन्हैयालाल साहू नजर आ रहे है।
वरिष्ठ समाज सेवी व चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू के समर्थकों ने नगर के विभिन्न वार्डो में बैठक कर जन समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान सत्येंद्र सिंह व नरेन्द्र तिवारी ने लोगो की समस्याओं से रूबरू होते हुवे कहा कि, कन्हैयालाल साहू पहले भी गरीबो की सेवा करते थे आज भी करते है, और आगे भी करते रहेंगे।
इस दौरान , सुनील चौहान, प्रेम जायसवाल, जनार्दन यादव, सैयद अली, विजय मद्धेशिया आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment