Blood donation shri shyam shakti dham temple nautanwa: रक्त दान शिविर में 120 से अधिक दानियों ने किया दान,
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
नौतनवा महराजगंज।
श्री श्याम शक्ति धाम मंदिर गांधी चौक स्थित प्रत्येक वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी दिनांक 19/06/2022 को मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में महा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, इस मौके पर भारी संख्या में दानदाताओं ने रक्त दान किया।
मारवाड़ी युवा मंच नौतनवा द्वारा महारक्त दान शिविर का आयोजन को लेकर नौतनवा के व्यापारियों व स्थानीय लोगो मे काफी उत्त्साह देखा गया, उक्त शिविर को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने कहा कि रक्त दान से किसी की जिंदगी बच जाती है, इस लिए सभी स्वास्थ्य व्यक्तियों को अपने एक बार नही बल्कि बार बार रक्त दान करना चाहिए।
वही रक्त दान शिविर में पहुचे डॉक्टर राजीव शर्मा ने कहा कि, रक्त दान से शरीर मे नए रक्तकड़ो का पुनः निर्माण होने लगता है, रक्त दान शिविर में डॉक्टर राजीव शर्मा ने स्वयं भी रक्त दान किया ही अपने स्टाफ व जानने वालों को भी प्रेरित किया।
गोपाल खेतान, सुमित अग्रवाल, जतिन बेरीवाला के नेतृत्व में महारक्त दान शिविर को सफल बनाया गया, इस मौके पर आयोजकों ने सभी को रक्त दान करने के लिए एक विशेष नारे "रक्त दान से हम दूसरों की मदद ही नही करते बल्कि हम दूसरों के साथ खून में खून बन कर जिंदा रहते है।" के साथ प्रेरित किया।
सावित्री ब्लड बैंक के इस रक्त दान शिविर में 120 से अधिक व्यक्तियों ने ब्लड डोनेट किया, वही बहुतायत ऐसे भी दानी थे जो किन्ही कारणों से ब्लड डोनेट नही कर पाए। वही रक्तदानदाताओं को प्रसति पत्र व प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया।
इस मौके पर यूपी पुलिस लव कुमार प्रजापति,मृत्युंजय सिंह, मनोज कसौधन, रोहित जायसवाल, किसन खेतान, ऋषभ, आयुष, अनीश, कृष्णा, पवन, दिनेश, अनिल सहित तमाम सदस्यों व व्यापारियों सहित पुलिस व एसएसबी जवानों ने रक्त दान किया।
Post a Comment