नवजीवन नव्या सोशल फाउंडेशन का हुआ स्नेह मिलन समारोह - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नवजीवन नव्या सोशल फाउंडेशन का हुआ स्नेह मिलन समारोह



न्यूज रणजीत जीनगर

अलवर :- नवजीवन नव्या सोशल फाउंडेशन राजगढ़ के तत्वधान में महिला सशक्तिकरण हेतु सैनी धर्मशाला मेले के चौराहे के पास राजगढ़ में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया |

संस्थापक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने अवगत कराया कि मुख्य अतिथि के रूप में युवा सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा एवं मैनेजर बंधन बैंक सुनील कुमार रहे |

अतिथियों ने संस्था की थीम मेरी खुशी मेरी लाडली के संदर्भ में महिलाओं को होने वाली समस्याओं हेतु जागरूक किया गया एवं लिकोरिया बीमारी हेतु गायनो केयर नामक प्रोडक्ट की जानकारी प्रदान की गई |

इस दौरान संस्था एमडी पूजा सैनी, व्यवस्थापक रोशन लाल मेहरा, जगदीश प्रसाद बेैरवा, मोबाइल अचीवर रेणु कुमारी बैरवा, मशीन अचीवर रेखा बैरवा, प्रेस अचीवर पिंकी बैरवा, डिनर सेट अचीवर अनीता बेैरवा, समाज सेविका लक्ष्मी देवी, नीरज एवं मनोहर सिंह चूरु आदि सदस्य मौजूद रहे |

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.