नाली निर्माण हो जाने से वार्ड में जलजमाव की समस्या से मिलेगी निजात...शिवम त्रिपाठी
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली नौतनवा महराजगंज।
अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली नगर को नौतनवा से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर नाला निर्माण शुरू हो जाने से वार्ड के लोगो ने खुशी जाहिर की है, बताया जा रहा है कि नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नम्बर 6 गांधीनगर के मुख्य मार्ग बुध चौक से लेकर करीब 400 मीटर जल निकासी के लिये नाली का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। इस नाले के बनने के बाद वार्ड में जलजमाव की समस्या से निजात मिल जाएगी।
ज्ञात हो कि गांधी नगर वार्ड नम्बर 6 के इस मार्ग पर अभी तक नाले का निर्माण नही कराया गया था, वार्ड वासियों के हित को देखते हुवे चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने उक्त नाले का निर्माण शुरू करा दिए है, जिसकी वार्ड वासियों ने काफी तारीफ की है।
नौतनवा सोनौली जोड़ने वाली प्रमुख मार्ग पर नाली निर्माण ना होने के कारण वार्ड नंबर 6 की जनता को जलजमाव से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिससे कई प्रकार के गंभीर बीमारियों का दस्तक होना तय था, ऐसे में बरसात के पहले ही इस नाले का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। नाला निर्माण को लेकर वार्ड वासियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुवे बताया कि, जल निकासी होने के बाद नगर का यह वार्ड स्वच्छ व सुंदर दिखाई देने लगेगा।
Post a Comment